नियमों के उल्लंघन पर 73 वाहन चालकों पर कार्रवाई
अल्मोड़ा । जिलेभर में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। अल्मोड़ा पुलिस ने यातायात चेकिंग अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने पर 73 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। साथ ही नियमों के उल्लंघन पर 77 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। वहीं नशे में वाहन चलाने वाले एक चालक को गिरफ्तार किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के निर्देशन में जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस वाहन चेकिंग कर नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। धारानौला पुलिस ने दुगालखोला के पास वाहन चेकिंग के दौराने स्कूटी संख्या यूके 01 सी 1558 के चालक सुमित भंडारी निवासी- तलाड़ स्यालीधार अल्मोड़ा को शराब के नशे में चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। साथ ही वाहन को सीज किया गया। इधर अलग-अलग जगहों पर चलाये गये चेकिंग अभियान में 73 वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 77 हजार रुपये का संयोजन शुल्क वसूला गया।