जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : नदियों में लगातार हो रहे अवैध खनन के खिलाफ आखिर प्रशासन की नींद खुल ही गई है। बुधवार रात प्रशासन की टीम ने खोह नदी में छापेमारी करते हुए अवैध खनन में लिप्त पन्द्रह ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज किया।
पिछले कुछ दिन से नदियों में अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। जिसका संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने बुधवार रात तहसीलदार साक्षी उपाध्याय के नेतृत्व में नदियों में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान खोह नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली खनन कार्य में लिप्त पाई गई। प्रशासन का छापा पड़ते ही नदी में उपखनिज चोरी के लिए नदी में उतरे टै्रक्टर वालों में हड़कंप मच गया। कई ट्रैक्टर-ट्राली चालक नदी से भागने में कामयाब रहे। जबकि पंद्रह ट्रैक्टर-ट्रालियों को उपखनिज समेत जब्त कर दिया गया। बताना जरूरी है कि क्षेत्र में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायतें सामने आ रही हैं। गाड़ीघाट क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पूरी रात खनन के ट्रैक्टर-ट्राली सड़क पर दौड़ते रहते हैं, जिससे उनकी रातों की नींद खराब हो जाती है। खनन की लगातार आ रही शिकायतों के चलते प्रशासन की टीम ने बीती रात खोह नदी में छापे की कार्यवाही की। उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी ने बताया कि छापे के दौरान पंद्रह ट्रैक्टर-ट्राली सीज की गई। बताया कि छापे की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी। कहा कि इसके लिए प्रशासन की विशेष टीम भी गठित की गई है।