अवैध रूप से 50 हजार रुपये नेपाल ले जाने पर कार्रवाई
चम्पावत। बनबसा पुलिस ने अवैध रूप से 50 हजार रुपये नेपाल ले जाने पर कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने धनराशि को कस्टम कार्यालय के सुपुर्द किया है। एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि नेपाल सीमा में मादक पदार्थों की तस्करी समेत अन्य अवैध गतिविधियों पर लगाम लगाने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में रविवार को शारदा बैराज चौकी में माधव राम, निवासी फीलखाना कोतवाली पीलीभीत से 50 हजार रुपये बरामद किए गए। माधव राम धनराशि के संबंध में दस्तावेज पेश नहीं कर सका। जिसके बाद पुलिस ने धनराशि कस्टम कार्यालय के सुपुर्द कर दी। एसपी ने बताया कि नेपाल पारगमन के लिए अधिकतम 25 हजार रुपये अनुमन्य हैं। पुलिस टीम में बनबसा के थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण, शारदा चौकी प्रभारी हेमंत सिंह कठैत, कांस्टेबल जगबीर सिंह और संजय शर्मा शामिल रहे।