रुड़की। पुलिस ने कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे की ऊंचाई और चौड़ाई के मानकों का पालन सुनिश्चित करने के लिए विशेष अभियान चलाया है। लिबरहेड़ी हाईवे पर लगभग एक दर्जन डीजे वाहनों को रोककर उनके स्पीकर और अन्य उपकरण हटवाए गए। साथ ही डीजे स्वामियों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी गई कि वे निर्धारित मानकों का पालन करें। मंगलवार को लिबरहेड़ी हाईवे पर आयोजित विशेष जांच अभियान के दौरान पुलिस ने एक दर्जन से अधिक डीजे को रोका। जांच में पाया गया कि कई डीजे निर्धारित मानकों से अधिक ऊंचाई और चौड़ाई के थे, जो यातायात और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते थे। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए इन डीजे के स्पीकर और अन्य अनधिकृत उपकरणों को वाहनों से हटवाया। पुलिस ने डीजे स्वामियों को सख्त चेतावनी दी है कि वे केवल निर्धारित मानकों के अनुसार ही डीजे का उपयोग करें। सभी डीजे स्वामियों को नोटिस जारी किए गए हैं, जिसमें स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि नियमों का उल्लंघन करने पर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने यह भी सुनिश्चित किया कि डीजे की ऊंचाई और चौड़ाई निर्धारित सीमा के भीतर हो, ताकि सड़क पर आवागमन बाधित न हो और कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।