जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने व शराब के नशे में वाहन चलाने वालों के खिलाफ पुलिस ने अभियान चलाया। इस दौरान 22 व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। साथ ही आमजन को यातायात के प्रति भी जागरूक किया गया।
शहर के सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की शिकायत लगातार पुलिस को मिल रही थी। ऐसे में पुलिस ने इन व्यक्तियों के खिलाफ सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। विभिन्न स्थानों पर शराब पी रहे 22 व्यक्तियों को पुलिस कोतवाली लेकर पहुंची और उनके चालान काटे। वहीं, पुलिस ने पहाड़ से मैदान व मैदान से पहाड़ चढ़ रहे वाहन चालकों की एल्कोमीटर से भी जांच की। इस दौरान एक वाहन चालक शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पकड़ा गया। जिसके खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में कार्रवाई की। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवर ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं का एक मुख्य कारण शराब के नशे में वाहन चलाना भी है। ऐसे में पुलिस लगातार इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। प्रतिदिन अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही आमजन को भी यातायात के प्रति जागरूक किया जा रहा है।