जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वाले 13 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। इस दौरान आमजन को कानून व्यवस्था बेहतर बनाने के लिए पुलिस का सहयोग करने की भी अपील की गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि वर्तमान में आपरेशन मर्यादा के तहत सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सार्वजनिक, धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों को सेवन कर हुडदंग करने वाले लोगों को पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर कण्वाश्रम रोड व डिग्री कालेज रोड़ पर सार्वजनिक स्थानों पर हुडदंग करने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया। आरोपितों के खिलाफ उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के अंतर्गत चालनी कार्यवाही कर दी गई है।