जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : द्वारीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम तोली में ग्रामीणों से भूमि खरीदकर ठगी करने वालों के खिलाफ ग्रामीणों ने कार्रवाई की मांग की है। कहा कि ग्रामीणों की बेची गई भूमि से अधिक भूमि की रजिस्ट्री करवा दी गई है। कई ग्रामीणों को गुमराह कर भूमि खरीदी गई है। जिससे ग्रामीणों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है।
सोमवार को ग्राम तोली के लोग कोटद्वार पहुंचें ओर उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण को समस्या से अवगत करवाया। कहा कि भूमि खरीद मामले में अनियमितता की गई है। जिसमें भूमि खरीद करने वाले लोगों द्वारा ग्रामसभा तोली के भोले भाले ग्रामीणों को गुमराह किया गया। कहा कि गांव वालों ने जितनी भूमि बेची है, उससे ज्यादा भूमि की रजिस्ट्री करवा ली है। साथ ही ग्रामीणों को सरकारी दर से कम पैसों का भुगतान किया गया है। जोकि ग्रामीणों के साथ सरासर अन्याय है। कहा कि अब भूमि खरीद करने वाले लोग ऊंचे दामों पर उक्त जमीन को बाहरी लोगों को बेच रहे है। विधानसभ अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने ग्रामीणों को इस प्रकरण की जांच करवाकर न्याय दिलवाने का भरोसा दिया। इस मौके पर शैलेंद्र सिंह रावत, प्रमोद रावत, रोहित बिष्ट, गौतम बिष्ट, रिषभ रावत, मोहित बिष्ट, मंजीत, दीपक, दिवाकर बड़थ्वाल, विक्रम मौजूद रहे।