मांस विक्रेताओं के खिलाफ हो कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : आमपड़ाव, जयानंद भारतीय मार्ग व जौनपुर के लोगों ने मीट मार्केट में मांस का कार्य करने वालों पर गंदगी फैलाने का अरोप लगाया है। लोगों ने मांस विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मंगलवार को एनके अग्रवाल, रोहिताश कुमार, कमल कुमार, विनोदी लाल तहसील में पहुंचे। उन्होंने समस्या से उपजिलाधिकारी सोहन सिंह सैनी को अवगत करवाया। उनका कहना है कि वर्तमान में आमपड़ाव के चर्च रोड पर मांस की दुकानें खुल गई है। कई दुकानें तो बगैर लाइसेंस के ही संचालित हो रही है। मांस की दुकानों से चारों तरफ गंदगी का अंबार पसरा हुआ है। मीट मार्केट के मीट विक्रेता अपनी दुकानों में ही मांस काटते है, जिससे खून नालियों में बहता रहता है। मांस के टुकड़ों को भी नालियों में फेंक दिया जाता है। जिस कारण सड़ांध फैली रहती है। कहा कि मीट मार्केट में पहले से ही मीट की छह दुकानें संचालित हो रही है। लेकिन अब कई अन्य ने भी दुकानें खोल दी हैं, जिससे चारों तरफ गंदगी का अंबार पसरा हुआ है। वार्डवासियों ने बगैर लाइसेंस की संचालित हो रही मीट, मुर्गा व मछली की दुकानों को तत्काल बंद करने की मांग की है।