गंगा को प्रदूषित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाए
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर निगम श्रीनगर में स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर डा. बीपी नैथानी ने मां गंगा को प्रदूषित करने वालो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। डा. नैथानी ने कहा कि सीवर का पानी अभी भी कुछ लोग नालियों में छोड़ रहे हैं। नालियों से सीवर का पानी पतित पावनी मां गंगा को प्रदूषित कर रहा है। कहा सीवर नालियों में छोड़ने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि कूड़ेदानों से नियमित कूड़ा निकालकर निस्तारित किया जाए। बस स्टेशनों पर हर एक घंटे बाद सफाई अनिवार्य की जाए। साथ ही सार्वजनिक वाहनो में कूड़ादान रखे जाने की व्यवस्था को अमलीजामा पहनाया जाए।
स्वच्छता के ब्रांड एंबेसडर डा. बीपी नैथानी ने आयुक्त गढ़वाल मंडल सुशील कुमार व डीएम डा. आशीष चौहान से मुलाकात की। इस मौके पर डा. नैथानी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की स्वच्छ भारत की संकल्पना को साकार रूप में सामूहिक प्रयास हो रहे हैं। समाज में स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ी है। बावजूद इसके अभी बहुत कुछ किए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने शहर में जानबूझकर गंदगी फैलाने वालो पर कार्रवाई किए जाने की मांग की। कहा ऐसे लोगों पर बड़ा अर्थदंड लगाया जाए और कूड़ा वाहनो का संचालन धीमी गति से किया जाए। सड़क के दोनों छोरों पर नालियां होने के बावजूद कुछ लोग अभी भी घरों का गंदा पानी सड़को में छोड़ रहे हैं, इस पर सख्ती से नियंत्रण किया जाय। यह स्वच्छता के साथ साथ सड़क को भी क्षति पहुंचा रहे हैं। इस अवसर पर मंजू देवी, आशा भट्ट, रजनी देवी, गायत्री देवी, ज्योति नैथानी, कविता, कमलेश नेगी, डा. गौतम नैथानी आदि मौजूद रहे।