जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने गो वंश को सड़क पर खुला छोड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस संबंध में बुधवार को उपजिलाधिकारी के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी गढ़वाल को भेजे ज्ञापन में परिषद के सदस्यों ने कहा है कि खुले गो वंश के कारण सड़कों पर जाम लगने और दुर्घटना होने की आशंका बनी हुई है। नगर निगम क्षेत्र के कई मोहल्लों में लोगों ने गोशालाएं बना रखी हैं। वे दूध निकालकर गो वंश को खुला छोड़ रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है, लेकिन नगर निगम इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। जनहित को देखते हुए इस संबंध में कार्रवाई की जानी चाहिए। ज्ञापन प्रेषित करने वालों में गोपाल कृष्ण बड़थ्वाल, सीपी डोबरियाल, सीपी धूलिया, एस के नौगाईं और विनोद ध्यानी आदि पूर्व सैनिक शामिल रहे।