पुन: अतिक्रमण करने वालों पर हो कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: देवभूमि रक्षा मंच ने प्रदेश सरकार की ओर से अतिक्रमण के खिलाफ की जा रही कार्रवाई का स्वागत किया है। कहा कि पुन: अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती कार्रवाई होनी चाहिए।
सोमवार को मंच ने तहसीलदार के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। कहा कि उत्तराखंड द्वारा सरकारी भूमि से अवैध धार्मिक स्थल हटाने का हम स्वागत करते हैं। ज्ञापन में सरकारी भूमि से धार्मिक तथा आवासीय अतिक्रमण हटाकर पुन: अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, मतांतरण के प्रति जवाबदेही देय करने, मानव तस्करी रोकने के लिए रोमियो स्कावाड गठित करने, सत्यापन अभियान चलाने की मांग की गई। इस मौके पर अमित कुमार, प्रदीप रावत, नितिन, सुमित्रा देवी, सत्यप्रकाश ढौंडियाल, सावित्री देवी आदि मौजूद रहे।