तीन दिन के भीतर हो आवारा सुअरों पर कार्रवाई रू डीएम
चम्पावत। डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने नगरपालिका पालिका ईओ को तीन दिन के भीतर अवारा सुअरों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डीएम ने अब तक आवारा घूम रहे सुअरों पर कार्रवाई न होने पर कड़ा रुख दिखाते हुए ईओ का स्पष्टीकरण भी तलब किया है। बीते सोमवार को डीएम ने टनकपुर में निरीक्षण के दौरान तहसील, बाजार और अन्य सरकारी कार्यालयों के बाहर आवारा घूम रहे सुअरों पर नाराजगी जाहिर की। डीएम ने कहा कि इससे विभागों की छवि खराब हो रही है। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को आवारा सुअरों के आवासीय व सरकारी स्थानों में घूमने और गंद्गी पर कार्यवाही के निर्देश देने के बावजूद कोई कदम उठाने फटकार लगाई। साथ ही स्पष्टीकरण देने के साथ ही तीन दिन के भीतर आवारा सुअरों का चालान करने को कहा। इसके अलावा कार्रवाई के संबंध में टेंडर प्रकाशित करने के निर्देश दिए। डीएम ने ईओ को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत टनकपुर में प्रस्तावित गौशाला निर्माण का जल्द प्रस्ताव तैयार हो ताकि समय पर शासन को भेजा जा सके। इसके अलावा डीएम ने सिंचाई विभाग से जल्द बाढ़ सुरक्षा के उपाय करने को कहा है। बैठक में पालिकाध्यक्ष विपिन कुमार, एसडीएम हिमांशु कफलटिया, ईओ राहुल कुमार सिंह, प्रियंका रैंक्वाल मौजूद रहीं।