रुड़की। अलग-अलग संस्थाओं ने संयुक्त रूप से शुक्रवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट आशीष कुमार मिश्रा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम ने इन संस्थाओं के पदाधिकारियों ने कहा कि कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर वैश्य समाज की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसे लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की मांग की है। प्रतिनिधि मंडल में युवा अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पंकज सिंघल, महामंत्री नवनीत गर्ग, अग्रसेन सभा चौक के अध्यक्ष राकेश गर्ग, अंतरराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के पूर्व नगर अध्यक्ष नितिन गोयल, भाजपा पार्षद राजन गोयल, भाजपा रामनगर मंडल अध्यक्ष सुमित अग्रवाल, भाजपा पार्षद राकेश गर्ग, भाजपा नेता अभिषेक चंद्रा, सागर गोयल, आदर्श गुप्ता, निखिल तायल, विभोर अग्रवाल, शुभम गोयल आदि उपस्थित रहे।