घेरवा-मलाणा मोटर मार्ग भूमि हस्तांरण की फाइल पर जल्द हो कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : घेरवा मलाणा मोटर मार्ग संघर्ष समिति ने घेरवा-मलाणा मोटर मार्ग भूमि हस्तांरण की फाइल पर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि समिति के संघर्ष के बाद सड़क निर्माण की फाइल अंतिम चरण में पहुंची है। ऐसे में अब जल्द से जल्द धरातल पर कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिए।
समस्या के संबंध में समिति के अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद जुयाल, सचिव राहुल जुयाल, उपाध्यक्ष हरीश जुयाल व कोषाध्यक्ष अनिल जुयाल ने प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग पौड़ी को पत्र भेजा। उन्होंने बताया कि राज्य गठन के 23 वर्ष बाद भी मलाणा गांव सड़क सुविधा को तरस रहा है। आज के आधुनिक युग में भी ग्रामीणों को मुख्य सड़क से गांव तक पहुंचने के लिए चार किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती है। समिति लगातार धरातल पर सड़क निर्माण का कार्य प्रारंभ करने की मांग उठा रही है। कुछ माह पूर्व समिति ने गांव में आंदोलन भी किया था। जिसके फलस्वरूप अब सड़क निर्माण की फाइल अपने अंतिम रूप में पहुंच चुकी है। कहा कि ग्रामीणों के हित को देखते हुए जल्द से जल्द फाइल पर कार्रवाई कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाना चाहिए।