गुरुवार को स्वास्थ्य सचिव ने किया था राजकीय बेस चिकित्सालय का निरीक्षण
सीएमओ पौड़ी, सीएमएस बेस अस्पताल, डेंगू वार्ड के फिजिशियन व पैथोलाजिस्ट को भेजा गया कारण बताओं नोटिस
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राजकीय बेस चिकित्सालय में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर भड़के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने सीएमओ पौड़ी प्रवीण कुमार, सीएमएस कोटद्वार डा. विजयेश भारद्वाज, डेंगू वार्ड के फिजिशियन जेसी ध्यानी व पैथोलॉजिस्ट डा. सुप्रिया को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
गुरुवार को कोटद्वार बेस अस्पताल पहुंचे स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार चिकित्सालय का निरीक्षण किया था। स्वास्थ्य सचिव ने आपातकालीन कक्ष, सीटी स्कैन मशीन, एमआरआई मशीन के बारे में जानकारी ली थी। इसके उपरांत उन्होंने डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजों का हाल जाना था। जिसमें एक महिला ने स्वास्थ्य सचिव को बताया कि एक दिन पूर्व उन्हें डेंगू ठीक होने की बात कह कर घर भेज दिया गया था। लेकिन, देर रात अचानक उनकी तबीयत दोबारा खराब होने लगी। उपचार में इस तरह की लापरवाही पर भड़के स्वास्थ्य सचिव ने चिकित्सकों को फटकार लगाई थी। उन्होंने अस्पताल में भर्ती डेंगू मरीजों का बेहतर उपचार नहीं होने पर चिकित्सकों को कार्रवाई की चेतावनी दी। चिकित्सालय निरीक्षण के दौरान जच्चा-बच्चा वार्ड में भी कई खामियां नजर आई। निरीक्षण के दौरान पैथोलाजी लैब में पहुंचे स्वास्थ्य सचिव ने डेंगू की जांच के लिए करवाए जा रहे टेस्ट के बारे में जानकारी ली थी। लेकिन, वह लैब में तैनात चिकित्सक की बातों से संतुष्ट नहीं हुए। नतीजा अब उन्होंने लापरवाह चिकित्सकों को कारण बताओं नोटिस जारी किया है। यही नहीं पैथोलोजिस्ट व डेंगू वार्ड के फिजिशियन को कारण बताओ नोटिस के साथ ही उनका वेतन रोक दिया गया है।
कार्रवाई की दी थी चेतावनी
गुरुवार को निरीक्षण के दौरान बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर स्वास्थ्य सचिव ने चिकित्सकों को कार्रवाई की चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा था कि यदि उन्हें भविष्य में अस्पताल की अव्यवस्थाओं को लेकर शिकायत मिली तो वह चिकित्सकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे। स्वास्थ्य सचिव की पहली सख्ती चिकित्सकों को भेजे गए कारण बताओं नोटिस व वेतन रोकने के रूप में सामने आई है।