श्रीनगर गढ़वाल : आवास विकास मैदान में बुधवार देर रात आपसी कहासुनी के बाद युवकों और होटल संचालक के बीच मामूली सा विवाद मारपीट में बदल गया। देखते ही देखते मामला सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल होने लगा। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर जयपाल सिंह नेगी ने बताया कि बीते गुरुवार देर रात्रि युवक और होटल संचालक के बीच खाने को लेकर आपसी झड़प हो गयी। बताया कि मामले में पुलिस ने शिवम बंगवाल, अपर बाजार जीजीआईसी श्रीनगर, नरेश जैन, रामलीला मैदान श्रीनगर, पवन कुमार निषाद निवासी वार्ड नम्बर-7 शास्त्री नगर हरिहरपुर सन्तकबीर नगर, विश्वजीत कुमार निवासी मौहल्ला भोजपुर कोलनी चास जिला बोकारो झारखण्ड, आशुतोष कुमार निवासी मौहल्ला भोजपुर कालोनी, बोकारो झारखण्ड को गिरफ्तार किया है। बताया कि पांचों युवकों के खिलाफ पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई है। (एजेंसी)