जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस की ओर से सत्यापन अभियान चलाया गया। पुलिस ने लकड़ीपड़ाव, आमपड़ाव, गाड़ीघाट सहित अन्य क्षेत्रों में पहुंचकर किराएदारों की जानकारी जुटाई। पुलिस ने बिना सत्यापन कमरा किराए पर देने वाले भवन स्वामियों के साथ ही किराएदारों के चालान काटे। साथ ही भविष्य में दोबार बिना सत्यापन कमरा किराए पर न देने की भी चेतावनी दी।
बुधवार सुबह पुलिस की टीमें लकड़ीपड़ाव, झूलाबस्ती, गाड़ीघाट, आमपड़ाव व कौड़िया क्षेत्र में पहुंची। यहां उन्होंने घर-घर जाकर किराए के कमरों में रह रहे लोगों के बारे में जानकारी ली। अभियान के दौरान छ: भवनों में किराएदार बिना सत्यापन रह रहे थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ने बताया कि बिना सत्यापन किराए पर रहने वालों के साथ ही भवन स्वामियों के खिलाफ भी चालान की कार्रवाई की जा रही है। बताया कि शहर में कानून व्यवस्था बनी रहें इसके लिए शहरवासियों को पुलिस का सहयोग करना चाहिए। बिना सत्यापन किसी भी व्यक्ति को किराए पर कमरा या दुकान न दें। अभियान के दौरान गली-मोहल्लों में घूमने वाले रेहड़ी-ठेली वालों के आधार कार्ड भी चेक किए गए।