बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई
शहर की व्यवस्थाओं में सुधार को जारी रहा पुलिस का अभियान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार को पुलिस का अभियान रविवार को भी जारी रहा। पुलिस ने गोखले मार्ग, स्टेशन रोड सहित अन्य मार्गों पर बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के लिखाफ कार्रवाई की। इस दौरान सार्वजनिक वाहन संचालकों से भी अपनी वाहनों को सड़क पर पार्क न करने की अपील की गई।
रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी गणेश कोहली व विभव सैनी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। टीम ने गोखले मार्ग के साथ ही नजीबाबाद रोड, स्टेशन रोड व झंडाचौक में यातायता नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में शहरवासियों व वाहन चालकों को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। कहा कि सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा। अभियान के दौरान पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के साथ ही दस अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान पुलिस ने मैक्स, बस व ऑटो चालकों से भी नियमों का पालन करने की अपील की।