जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस का अभियान जारी है। इसी के तहत पुलिस ने शहर के सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की गई। इस दौरान आमजन से भी शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग की अपील की गई।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने शहर में अभियान चलाया। पुलिस ने होटल, ढांबों व अन्य स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले चार लोगों को पुलिस कोतवाली लेकर आई। पुलिस ने कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनाने के लिए गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। कहा कि अपने आसपास खुले में शराब पीने वालों की शिकायत शहरवासी पुलिस को दें।