धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग मचाने वाले 1877 पर हुई कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिध।
पौड़ी। धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग मचाने वाले 18 सौ से अधिक लोगों पर पुलिस का डंडा चला है। यही नहीं पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की है। शासन के निर्देशों के बाद पुलिस की ओर से धार्मिक और पर्यटन स्थलों में गंदगी फैलाने वाले और हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस के द्वारा धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर गंदगी करने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को भंग करने वालों के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। साथ ही पुलिस लोगों को इन स्थानों पर सामाजिक सौहार्द बनाये रखने की ही अपील कर रही है। एसएसपी पौड़ी पी रेणुका देवी ने बताया कि जनपद में धार्मिक स्थलों की मर्यादा भंग करने पर पुलिस ने अभी तक 1877 के चालान कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि मिशन मर्यादा के तहत जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक व पर्यटक स्थलों में हुड़दंग करने वाले, गंदगी करने वाले तथा मादक पदार्थों का सेवन कर लोक शान्ति को भंग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्रवाई अमल में लायी जा रही है। उन्होंने आम जनमानस से तीर्थ स्थलों की मर्यादा, सार्वजनिक स्थानों पर लोग शांति बनाये रखने तथा धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर मादक पदार्थों का सेवन न करने की अपील की है।