जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : शराब के नशे में सार्वजनिक स्थानों में हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जगह-जगह छापेमारी कर कई लोगों के खिलाफ कार्रवाई की। साथ ही भविष्य में दोबारा इस तरह की हरकत न करने की भी चेतावनी दी गई। कहा कि शहर में कानून व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस का अभियान आगे भी जारी रहेगा।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार के नेतृत्व में मंगलवार रात शहर में अभियान चलाया गया। इस दौरान सार्वजनिक स्थानों के साथ ही पार्क व जंगल से सटे इलाकों में छापेमारी की गई। अभियान के दौरान 12 व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते हुए दिखाई दिए। व्यक्तियों को पुलिस कोतवाली लेकर आई और उनके खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने बताया कि शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान जनता से भी सहयोग की अपील की जा रही है।