यातायात नियमों के उल्लंघन पर हुई कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: परिवहन विभाग व पौड़ी पुलिस की ओर से यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान अधिकारियों ने आमजन से यातायात नियमों का संख्ती से पालन करने की अपील की। कहा कि यातायात नियमों की अनदेखी से सड़क दुर्घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।
मंगलवार को परिवहन विभाग व पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया गया। रुप से पौडी में संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत परिवहन कर अधिकारी तारकेंद्र वैष्णव व उपनिरीक्षक सोमवीर सिंह ने कुल 19 वाहनों चालान किए। नौ पार्किंग में 9 चालान, ओवरलोडिंग यात्री वाहन के चार, बिना सीट बेल्ट एक, बिना फिटनेस एक तथा यातायात उल्लंघन के चार वाहनों के चालान हुए। साथ ही बिना वैध प्रपत्र, बिना हेलमेट तथा बिना लाइसेंस वाहन संचालन के कारण एक स्कूटर को सीज किया गया।