भ्रामक सूचना फैलाने पर होगी कार्रवाई
नैनीताल। नैनीताल में बीते दिनों सोशल साइट्स पर गेठिया आलूखेत क्षेत्र में स्थानीय लोगों को चुड़ैल दिखने की सूचना प्रसारित की गई। जिसे लेकर सामाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार व ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए सूचना को गलत बताया है। ग्रागीणों ने भ्रामक सूचना फैलाने वालों पर कार्रवाई की मांग की है। तल्लीताल एसओ रमेश सिंह बोरा ने बताया कि भ्रामक सूचना फैलाने वालों की जानकारी एकत्रित की जा रही है। सूचना गलत पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।