सीएमओ की जांच रिपोर्ट के बाद होगी अस्पताल पर कार्रवाई
रुद्रपुर। प्रीत विहार स्थित निजी अस्पताल में गुरुवार को इलाज के दौरान छह दिन के नवजात की मौत हो गई थी। परिजनों ने अस्पताल पर गलत उपचार करने का आरोप लगा हंगामा किया था। मामले में सीएमओ ने एक टीम को अस्पताल की जांच करने के लिए भेजा था। टीम ने अस्पताल को सील कर जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है। सीएमओ की ओर से जांच रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस मामले में अस्पताल पर कार्रवाई करेगी। गुरुवार को प्रीत विहार स्थित निजी अस्पताल में छह दिन के नवजात की मौत हो गई थी। शुक्रवार को इसकी जानकारी परिजनों को मिली तो उन्होंने अस्पताल पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिया। आरोप था कि नवजात का इलाज एक कंपाउंडर कर रहा था। उस पर नवजात को गलत दवा और इंजेक्शन देने का आरोप है। इस वजह से नवजात की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच परिजनों को शांत कराया था। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर, पुलिस ने घटना की जानकारी सीएमओ डघ् मनोज शर्मा को दी। इस पर सीएमओ ने डघ् राजेश आर्य के नेतत्व में टीम को अस्पताल की जांच के लिए भेजा। टीम ने अस्पताल को सील कर जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है। सीओ अनुषा बडोला ने बताया कि सीएमओ की ओर से जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।