बहानेबाजी कर चुनाव ड्यूटी से बचने वालों पर होगी कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी: लोकसभा चुनाव की डयूटी से अपना नाम हटाने के लिए बहानेबाजी करने वाले अफसरों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. आशीष चौहान ने लोकसभा चुनाव के सफल संचालन को लेकर आयोजित बैठक में यह निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि अगर कोई कर्मचारी लोकसभा चुनाव की डयूटी से मुक्त होने के लिए अतार्किक तरीकों का सहारा लेते पाये जायेंगे तो उनके विरूद्व सक्त वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने सभी एसडीएम, सैक्टर मजिस्ट्रेटो, खंड विकास अधिकारियों और मुख्य शिक्षा अधिकारी को सभी मतदेय स्थलों में न्यूनतम मिनिमम फैसिलिटिज की सुविधायें उपलब्ध कराने, मतदान केंद्रों पर रैंप, महिला-पुरूष हेतु अलग-अलग शौचालय, पेयजल सुविधा, विद्युत सप्लाई इत्यादि की सुविधा रखने, सैक्टर मजिस्ट्रेटो को एक बार सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने पुलिस विभाग को अपने स्तर से गुण्डा एक्ट व निर्वाचन के दौरान तैनात की जाने वाली पुलिस फोर्स के संबंध में होमवर्क करते हुए समय से सभी कार्य पूरे करने को कहा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डेय, संयुक्त मजिस्ट्रेट अनामिका, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर आदि शामिल रहे।