जंगलों में आग लगाने वालों पर होगी कार्यवाही
श्रीनगर गढ़वाल : हरकंडी ग्राम उत्थान समिति गर्मियों में जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ अभियान चलाएगी। गुरुवार को ग्राम जलेथा में जंगलों को आग से बचाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हरकंडी ग्राम उत्थान समिति की सदस्य राजकुमारी चमोली की पहल पर हुए जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। राजकुमारी चमोली ने कहा कि गर्मियों का सीजन शुरू होते ही जंगल धूं-धूं कर जलने शुरू हो जाते हैं, जिससे पक्षियों, जंगली जानवरों सहित वन संपदा को भारी नुकसान होता है। कहा कि जंगलों में आगजनी होने से पर्यावरण को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए जन जागरण अभियान चलाया जाएगा। साथ ही शरारती तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर संबंधित विभाग के साथ मिलकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर आशा पन्त, संध्या भट्ट, गीता भण्डारी, रामेश्वरी चौहान, अंजलि राणा, नेहा भट्ट, सुमित्रा, आभा, परमेश्वरी, कुन्ती, भारती आदि मौजूद थे। (एजेंसी)