समय से कार्यालय न पहुंचने व बिना बताए अवकाश करने पर होगी कार्रवाई
-जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिए सख्त निर्देश
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अब जिले में अधिकारी व कर्मचारी समय से कार्यालय आएंगे और बिना सूचना के अनुपस्थित भी नहीं रहेंगे। यदि अधिकारी व कर्मचारी ऐसा करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह चेतावनी जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने दी है।
शनिवार को सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि काफी समय से सूचना मिल रही है कि अधिकारी व कर्मचारी समय पर अपने कार्यालय नहीं आते हैं। साथ ही कई बार बिना बताए अवकाश पर भी रहते हैं। जिससे कार्य प्रभावित होने के साथ ही आमजन को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। जिलाधिकारी ने समस्त विभागों के कार्यालयाध्यक्षों/विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अपने अधीनस्थ सभी कार्मिकों की निर्धारित समयानुसार कार्यालय में उपस्थिति देना सुनिश्चित करें। उन्होंने विलम्ब से कार्यालय पहुंचने और बिना अवकाश स्वीकृत कराये अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों का विवरण प्रतिदिन उपलब्ध रखने के निर्देश भी दिये। कहा कि बार-बार पुनरावृत्ति करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। साथ ही उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में कार्मिकों के लिए प्रत्येक कार्य दिवस एवं निर्धारित अवधि में बायोमैट्रिक उपस्थित प्रणाली को लागू करें व उसकी नियमित समीक्षा करें।