बगैर अनुमति के फेरी लगाई तो होगी कार्रवाई
बागेश्वर। अगर बगैर किसी अनुमति के फेरी लगाते कोई धरा गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। यह फरमान कोतवाल ने सुनाया है। बगैर अनुमति के फेरी लगा रहे एक युवक के खिलाफ कार्रवाई भी की है। मालूम हो कि गत दिनों नगर व्यापार मंडल के चुनाव संपन्न हुए। नई कार्रकारिणी ने बगैर अनुमति के फेरी लगाने वालों पर सख्ती करने की मांग पुलिस से की। इधर दो दिन पहले ही कोतवाल बदल दिए गए। नये कोतवाल ने आते ही इस पर सख्ती शुरू कर दी है। कोतवाल कैलाश नेगी ने सख्त लहजे में कहा कि जो बगैर अनुमति के फेरी लगाने धरा गया तो उसके खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। फेरी लगाने से पहले कागजात पूरे कर के चलें। बिना पुलिस सत्यापन के नगर में फेरी लगाना फेरी वालों को भारी पड़ गया। नगर में बैजनाथ थाना क्षेत्र का सत्यापन दिखाकर जिला मुख्यालय में फेरी कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने उसका चालान किया।