उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल व परिवहन विभाग ने चलाया र्चेंकग अभियान
अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ हुई कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: पर्वतीय क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल व परिवहन विभाग की ओर से सतपुली क्षेत्र में र्चेंकग अभियान चलाया गया। इस दौरान अधिकरियों ने वाहन चालकों को क्षमता से अधिक सवारी भरने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है। अभियान के दौरान एक दर्जन से अधिक वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।
अग्निवीर भर्ती अभियान में यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी चौबट्टाखाल संदीप कुमार व परिवहन विभाग के परिवहन कर अधिकारी जयंत वशिष्ठ ने र्चेंगा अभियान चलाया। अभियान के दौरान यात्री वाहन में क्षमता से अधिक सवारी के कुल पांच, बिना बीमा के वाहन संचालन पाच, बिना परमिट एक, निर्देशों का उल्लघंन एक, बिना हेलमेट दो, बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र पांच, बिना डीएल तीन वाहनों के चालान किए गए।