कोटद्वार : अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने आमजन से होली का त्योहार शांति पूर्वक मनाने की अपील की। कहा कि त्योहार में खलल डालने वालों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी।
कोटद्वार कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक लेते हुए एएसपी ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि होली के पर्व पर उपद्रव करने वालों के विरुद्ध पुलिस कठोर कार्रवाई करेगी। त्योहार मिल-जुल कर खुशियों के साथ मनाए। अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस विशेष नजर रखेगी। उन्होंने आमजन से कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए सहयोग की भी अपील की। कहा कि होली त्योहार में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। शहर के संदिग्ध इलाकों को चिह्नित कर वहां पुलिस कर्मियों की तैनाती करवाई जाएगी। माहौल खराब करने वालों पर पुलिस की नजर रहेगी। कहा कि व्यवस्थाओं में खलल डालने वालों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।