यातायता नियमों में डाला खलल तो होगी कार्रवाई
एएसपी शेखर चंद्र सुयाल ने ली ई-रिक्शा संचालकों की बैठक
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : अपर पुलिस अधीक्षक शेखर चंद्र सुयाल ने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। ऐसे में यातायात में सबसे अधिक बाधा ई-रिक्शा संचालक पहुंचा रहे हैं। कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वाले ई-रिक्शा संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
शुक्रवार को कोतवाली में ई-रिक्शा संचालकों की बैठक लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि शहर में ई-रिक्शा संचालन के लिए रूट तय किए गए हैं। बावजूद कुछ ई-रिक्शा चालक नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे में शहर की सड़कों पर जाम की स्थिति बनी रहती है। कहा कि ई-रिक्शा निर्धारित रूट से ही संचालित किया जाएगा। चालक ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक सवारी न बैठाएं। ई-रिक्शा को सड़क के बजाय अपने स्टैंड पर ही खड़ा करें। ई-रिक्शा के आगे व पीछे नंबर को स्पष्ट रूप से प्रदर्शित करें। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों को प्रत्येक रूट पर मुंशी भी नियुक्त करने के निर्देश दिए। कहा कि इससे व्यवस्थाओं में सुधार किया जा सकता है। इस मौके पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मणिभूषण श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।