यात्रा मार्ग पर होटल-ढाबों में शराब पिलाई तो होगी कार्रवाई
चमोली। चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। यात्रा शुरू होने पूर्व पुलिस उपाधीक्षक डीएस तोमर ने बद्रीनाथ, हेमकुंड यात्रा मार्ग के पीपल कोटी में टैक्सी यूनियन, होटल व्यवसायियों के साथ आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे द्वारा लिए निर्णयों की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्रान्तर्गत होटल और ढाबा स्वामी किसी भी हालात में किसी को शराब पीने की अनुमति नहीं देंगे और ना ही शराब पिलायेंगे। होटलों में होटल स्वामियों को सामान की रेट लिस्ट चस्पा करने के भी निर्देश दिए गए। बैठक में डीएसपी धन सिंह तोमर ने कहा कि होटल ढाबे में आने वाले यात्रियों के वाहनों की पार्किंग हेतु उचित व्यवस्था करेंगे, जिससे यात्रा के दौरान यातायात बाधित ना हो। हर होटल स्वामी को यात्रा के दौरान होटल में ठहरने वाले यात्रियों का विवरण अपने रजिस्टर में अंकित करने के भी आदेश दिये गये। पुलिस उपाधीक्षक ने गोष्ठी में कहा कि हर होटल में सीसीटीवी कैमरे लगाना अनिवार्य है। पुलिस ने सभी टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियोंध् चालकों को निर्देशित किया वे कि अपने-अपने वाहनों पर परिवहन विभाग द्वारा तय किराया सूची चस्पा करेंगे, शराब पीकर कोई भी चालक वाहन नहीं चलाएगा और वाहन की छत में सवारी नहीं बैठाएंगे।