नशे का सामान बेचने पर होगी कार्रवाई
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जनपद को नशामुक्त बनाने को लेकर पुलिस सतर्क नजर आ रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सख्त निदेर्शों के बाद पुलिस अभियान चलाकर दुकानों में नशे से संबंधित सामान नहीं बेचने की हिदायत व्यापारियों को दे रही है। अब नशे का सामान बेचने पर व्यापारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
एसएसपी श्वेता चौबे ने जिले को नशामुक्त बनाने को लेकर सभी थाना प्रभारियो को नशे का व्यापार करने के सख्त निर्देश दिए है। एसएसपी के निर्देश पर पौड़ी कोतवाली प्रभारी गोविंद कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने शहर में मेडिकल स्टोर, परचून की दुकानों, पान की दुकानों पर नशे में प्रयोग होने वाली सामग्री की जानकारी। पुलिस ने सभी दुकानदारों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जागरूक किया। इस दौरान पुलिस ने दुकानदारो से नशे से संबंधित सामग्री को ना बेचने के कड़े निर्देश दिए। गत गुरूवार को श्रीनगर पुलिस ने अभियान चलाकर 18 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की थी।