वन वोट वन बार के उल्लंघन पर कार्रवाई होगी
नैनीताल। बार काउंसिल आफ उत्तराखंड के अध्यक्ष मनमोहन सिंह लांबा ने कहा है कि प्रदेश में वन वोट वन बार का पूरी तरह अनुपालन किया जाएगा। इसके उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। काउंसिल अध्यक्ष की ओर से प्रदेश की सभी बार एसोसिएशन अध्यक्ष व सचिव को इस आशय के पत्र भी जारी कर दिए हैं। यदि भविष्य में इस नियम का उल्लंघन हुआ तो काउंसिल सेक्शन 35 एडवोकेट एक्ट 1961 के तहत कार्रवाई लेगी। काउंसिल अध्यक्ष ने सभी बार अध्यक्ष व सचिव अपने सदस्य व दिवंगत सदस्यों की सूची काउंसिल को देने को कहा है। जिससे काउंसिल से भी ऐसे सदस्यों का नाम घटाया जा सके।