जबरन धर्मांतरण पर भड़के हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता
रुद्रपुर। कश्मीर के श्रीनगर बड़गांव जिले में दो सिख युवतियों के जबरन धर्मांतरण करने को लेकर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता आक्रोशित हो गये। उन्होंने मुख्य बाजार में प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा देने मांग की। सोमवार को राष्ट्रीय बजरंगदल कार्यकर्ता राजेंद्र कश्यप के नेतृत्व में दर्जनों हिंदूवादी कार्यकर्ता हजारी लाल पेट्रोल पंप के सामने मुख्य बाजार में एकत्र हुए। कश्मीर में दो सिख युवतियों के जबरन धर्मांतरण को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। उन्होंने इस दौरान सिख समाज के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष डा. आरके महाजन ने कहा कश्मीर में दो सिख युवतियों के जबरन धर्मांतरण 1990 की याद दिला दी जब तीन लाख हिंदू व सिखो को अपनी मातृभूमि कश्मीर छोड़नी पड़ी थी वह लोग अभी भी देश के अन्य भागों में निर्वासित जीवन व्यतीत कर रहे हैं उन्होंने हिंदुओं को संगठित होने का आह्वान करते हुए हिंदुओं को इस तरह के यड़यंत्रों का डटकर मुकाबला करने की बात कही। इस मौके पर विक्रम मंडल, रविंद्र विश्वास, जितेंद्र कश्यप, निशांत सिंगल ध्रुव चावला, अमित ढींगरा, ओम प्रकाश सैनी, धर्मपाल सिंह, राहुल कुमार, सोनू रावत, विजय कुमार, अशोक कुमार वासुदेव सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।