कार्यकर्ता अनुशासन में रहकर सेवा करें
जयन्त प्रतिनिधि
कोटद्वार। हिंदू युवा वाहिनी की बैठक में प्रदेश सचिव राजेश जदली ने कहा कि उत्तराखण्ड के पिछड़े व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में कुछ व्यक्ति गरीब हिंदुओं को लालच देकर व जबरन धर्मान्तरण करने में लगे है, उनके ऐसे प्रयासों को हिंदू युवा वाहिनी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।
नजीबाबाद रोड स्थित वाहिनी के कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए गढ़वाल मंडल सचिव दीपक बजरंगी ने कहा कि हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता समाज सेवा में अग्रणी भूमिका निभाते है। कार्यकर्ता अनुशासन में रहकर सेवा, सभ्यता एवं धर्म व गौरक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाये। बैठक में महिला मोर्चा का गठन किया गया। मीना अग्रवाल सहित दर्जनों महिलाओं ने संगठन की सदस्यता ली। बैठक में जिलाध्यक्ष नकुल राम प्रजापति, महामंत्री पवन रावत, मंत्री संजय सिंह, मंत्री राहुल रस्तोगी, मंत्री विजय सिंह रावत, जिला मीडिया प्रभारी राजाराम रावत, नगर मंत्री सूरज सिंह, पंकज नेगी, चेतन जोशी, विकास प्रजापति, प्रवेश कुमार, अर्जुन सिंह, प्रणव रावत, अमित रावत, अभिषेक, आकाश, भोला, गौरव, अंकित, हिमांशु, लक्ष्मण, हिमांशु शर्मा, मोहित आर्य, नितिन रावत, शुभम भंडारी, सत्यम शर्मा, प्रकाश सैनी, सुंदर सिंह, सुमित कुमार, सुमित रावत, धीरेंद्र रावत, सोनू रावत, सौरभ जखमोला, सौरभ सिंह आदि मौजूद थे।