युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष परिहार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने किया सीएमएस का घेराव
बागेश्वर-आज गोकुल सिंह परिहार जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर के नेतृत्व में सी एम एस जिला अस्पताल बागेश्वर का घेराव किया और सी एम एस को ज्ञापन दिया गया।घेराव कार्यक्रम का संचालन कवि जोशी पूर्व जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर द्वारा किया जायेगा।इस अवसर पर कवि जोशी ने कहा कि जिला अस्पताल बागेश्वर को विश्व बैंक द्वारा हाईटेक बनाया जाना है।जिस कारण ओ़टी ब्यवस्था भी ठप हो जायेगी। जिला अस्पताल में ओ टी बंद होने से दुरस्थ क्षेत्रो से आ रहे मरीजों को अनेकों दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।जिला अस्पताल में मरम्मत कार्य को करवाने से पहले ओ़टी की वैकल्पिक ब्यवस्था की जाये ताकि किसी भी मरीज को किसी प्रकार की भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े ।उन्होंने कहा कि ओ टी हाइटेक होंने से पहले ओ टी की वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होने पर उन्हें सी एम एस अफिस के आगे बैठ कर आमरण अनशन करने के लिए बाध्य होगा।गोकुल परिहार जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस बागेश्वर ने कहा कि बागेश्वर जिला अस्पताल में ओ टी बन्द होने पर हर उस ब्यक्ति को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा जो कि अपने स्वास्थ्य की चिंता करते हुए दुरस्थ क्षेत्रों से जिला अस्पताल मे आते हैं।उन्होंने कहा कि सी एम एस को इस पर पुन: विचार कर ओ टी की वैकल्पिक व्यवस्था करनी चाहिए तब जाके ओ टी का पुन: निर्माण करवाना चाहिए।घेराव कार्यक्रम में भगवत डसीला जिलाध्यक्ष कांग्रेस,रणजीत दास पीसीसी सदस्य, नगर उपाध्यक्ष कांग्रेस जयदीप कुमार, प्रकाश वाचमी, सुनील कुमार, लक्ष्मी धर्मसत्तु ,सजय कुमार,प्रमोद जोशी,रवि कोश्यारी मौजूद थे।