बूथ की मजबूती के लिए कार्य करें कार्यकर्ता
श्रीनगर गढ़वाल। देवप्रयाग विधानसभा की मेरा बूथ मेरा गौरव प्रशिक्षण कार्यक्रम के ट्रेनर विनोद नायर एवं उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के सदस्य रवि बहादुर ने शनिवार को देवप्रयाग विधानसभा की बूथ लेवल मीटिंग ली। उन्होंने बूथ को मजबूत करने के लिए प्रशिक्षण देते हुए कहा कि बूथ की मजबूती के लिए हरेक कार्यकर्ता का दायित्व है कि अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़े। कहा बूथ मजबूत तो विस मजबूत होगी। इस मौके पर ब्लक अध्यक्ष कुंदन बिष्ट, पूर्व विधायक प्रतिनिधि मकान सिंह चौहान, सेवादल प्रदेश सचिव राकेश बिष्ट, जिला प्रवक्ता उत्तम सिंह असवाल, पीसीसी मोहनानंद डोभाल, ज्ञान सिंह नेगी, मुकेश बर्त्वाल, आशीष गैरोला, पूर्व कर्मचारी नेता गम्मा सिंह, अनिल थपलियाल, उदय रावत, प्रदीप जोशी, गुणानंद चमोली, लब्बू भाई, मिनाक्षी पोखरियाल, रजनी मेवाड़, पल्लवी राज, नरेंद्र रावत, मनीष नेगी, हेमंत आदि मौजूद रहे।