जयन्त प्रतिनिधि :
पौड़ी : सरकार जनता द्वार कार्यक्रम के तहत एडी माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने चाकीसैंण की ग्राम सभा बांजकोट के ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान ग्रामीणों ने शिक्षा, पेयजल, पेंशन, सड़क की समस्याएं दर्ज कराई। एडी शिक्षा ने शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।
गुरूवार को शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज चाकीसैंण में किया गया। शिविर में एक दर्जन से अधिक शिकायतें विभिन्न विभागों से जुड़ी मिली। एडी माध्यमिक शिक्षा एसबी जोशी ने बताया इस दौरान भारत और इंडेन गैस के कनेक्शनों के सत्यापन को लेकर ग्रामीणों ने कहा कि एक साल पहले ही सत्यापन किया गया, लेकिन अब दोबारा एजेंसियां सत्यापन करवा रही हैं। ऐसे में बार-बार सत्यापन की प्रक्रिया ही अपनाई जा रही है। शिविर में कुछ अभिभावकों ने यह भी शिकायत रखी कि आरटीई के तहत निजी स्कूल अब प्रवेश नहीं दे रहे हैं, जबकि उन्होंने आवेदन किया था। इस पर एडी ने बीईओ थलीसैंण को मामले में निस्तारण के निर्देश दिए। ग्रामीणों ने बताया कि जेजेएम के तहत गांव में पेयजल टैंक तो तोड़ा गया, लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी नया टैंक अभी तक नहीं बना पाया। शिविर में इसके अलावा विकलांग पेंशन मिलने में दिक्कत, लोनिवि द्वारा सड़क बनाने से गांव को जाने वाला रास्ते के क्षतिग्रस्त होने जैसी शिकायतें भी मिली। एडी ने बताया कि शिकायतों को लेकर संबंधित विभागों से पत्राचार किया गया है ताकि इनका निस्तारण समय से हो सके।