एडी ने अलमस गांव में लगाई चौपाल, सुनी ग्रामीणों की समस्याएं
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने अलमस गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। चौपाल में ग्रामीणों ने बिजली के झूलते तारों से निजात दिलाने, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने और जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के उपाय किए जाने की मांगें रखी। एडी ने बताया कि चौपाल में मिली शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा, ताकि समस्याएं हल हो सके।
एडी माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एसबी जोशी अलमस गांव पहुंचे। एडी ने बताया कि चौपाल में ग्रामीण राकेश सिंह ने शिकायत रखी कि रसद कार्ड तो बना है, लेकिन आयुष्मान कार्ड नहीं बन पा रहे हैं, जिसके कारण स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। वहीं अनिल सिंह ने बताया कि सिंचाई के लिए पानी का टैंक अब लीक हो गया है ऐसे में उनकी फल सब्जी की फसल के लिए सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि उत्पादन को बढ़ाने के लिए इस टैंक की जगह दूसरा टैंक बनाया जाए। वहीं ग्रामीणों ने ये भी शिकायत रखी कि गांव के पास में ही बिजली की झूलती तार खतरा बने हुए हैं। इन तारों की चपेट में कोई भी आ सकता है। जमीन से बहुत कम दूरी पर तार झूल रहे हैं। बिजली विभाग से मांग की गई कि यहां एक पोल लगा दिया जाए ताकि तार ऊपर हो जाए। मीना ने बताया कि उनका परिवार अलग हुआ, लेकिन राशन कार्ड नहीं बन पा रहा है। वहीं ग्रामीणों ने डांडा तोक में बिजली की सुविधा देने की भी मांग चौपाल में रखी। बताया कि यहां करीब 12 परिवार अंधेरे में रह रहे हैं। चौपाल में आंगनबाड़ी को लेकर समस्या आई कि यहां दो केंद्र संचालित हैं, जिसमें एक में 26 और दूसरे केंद्र पर 17 बच्चे हैं, लेकिन दोनों ही केंद्रों के पास अपने भवन नहीं है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने फसलों को जंगली जानवरों से हो रहे नुकसान से बचाने की भी गुहार लगाई। इस मौके पर बीईओ जौनपुर विनीता, ग्राम प्रधान रीना लेखवाल, राकेश सिंह, दीपक आदि ग्रामीण भी मौजूद रहे।