आदमखोर गुलदार को लेकर कनालीछीना के लोगों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। गुलदार के हमले से महिला की मौत से कनालीछीना क्षेत्र के लोगों में आक्रोश है। क्षेत्र के लोगों ने प्रशासन व वन विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। लोगों ने कहा क्षेत्र में गुलदार ने अब तक चार महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया है। हर बार गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया जाता है। हर बार वन विभाग एक गुलदार को मारकर अपनी पीछ थपथपाता है। बावजूद इसके मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा। कहा कब तक क्षेत्र की महिलाएं गुलदार का निवाला बनेंगी और कब तक घर बर्बाद होते रहेंगे। सोमवार को कलालीछीना क्षेत्र के लोगों ने मुख्य बाजार में वन विभाग व प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा क्षेत्र में लगातार गुलदार की सक्रियता बनी हुई है। अब तक गुलदार ने विकासखंड की चार महिलाओं को मौत के घाट उतार दिया। बावजूद इसके वन विभाग हाथ पर हाथ धरे है। कहा हर बार वन विभाग एक गुलदार को मारकर अपनी पीछ थपथपाता है। लेकिन गुलदार आए दिन महिलाओं को अपना निशाना बना रहा है। कहा वन विभाग की यह संदेहास्पद कार्यशैली आए दिन क्षेत्र की महिलाओं की मौत का कारण बन रही है। लोगों ने कहा आखिरकार कब गुलदार के आतंक से मुक्ति मिलेगी, वन विभाग को यह स्पष्ट करना चाहिए। विभाग को शिकारियों की संख्या बढ़ाकर जल्द ही आदमखोर का खात्मा करना होगा। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारे लगाए। चेतावनी देते हुए कहा शीघ्र आदमखोर नहीं मारा गया तो वे वन विभाग के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे।