नई दिल्ली, अदाणी सीमेंट ने अहमदाबाद के पास जगत जननी माँ उमिया धाम मंदिर के लिए दुनिया का सबसे बड़ा राफ्ट फाउंडेशन कास्ट कर इतिहास रच दिया है। यह कार्य 54 घंटे लगातार चला और इसने धार्मिक अवसंरचना के लिए विश्व रिकॉर्ड कायम किया। इस मेगा ऑपरेशन में 24,100 घन मीटर ईकोमैक्सङ्ग रू45 ग्रेड लो-कार्बन कंक्रीट, 3,600 टन उच्च गुणवत्ता वाला सीमेंट, 26 रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमएक्स) प्लांट और 285+ ट्रांजिट मिक्सर का इस्तेमाल हुआ। 600 से अधिक कुशल श्रमिकों और तकनीकी विशेषज्ञों ने दिन-रात मेहनत कर यह चुनौतीपूर्ण कार्य बिना किसी रुकावट और बिना कोल्ड जॉइंट्स के पूरा किया। इस फाउंडेशन कास्टिंग की खासियत यह रही कि ईकोमैक्सङ्ग कंक्रीट के प्रयोग से प्रोजेक्ट का कार्बन फुटप्रिंट 60त्न तक घट गया। कूलक्रीट तकनीक से तापमान 28 डिग्री सेल्सियस से नीचे रखा गया, जिससे थर्मल तनाव नियंत्रित रहा और मजबूती बरकरार रही। अदाणी समूह के सीईओ – सीमेंट बिज़नेस, विनोद बाहेती ने कहा, उमिया धाम एक प्रतीकात्मक आध्यात्मिक स्थल बनने जा रहा है, जो 60 एकड़ में फैला है और इसमें लगभग ?2,000 करोड़ का निवेश किया गया है। यह प्रोजेक्ट सिफ़र् विश्व रिकॉर्ड बनाने तक सीमित नहीं है—यह अदाणी सीमेंट की गुणवत्ता, पैमाने, गति और उद्देश्य को
विश्व उमिया फाउंडेशन के अध्यक्ष आर.पी. पटेल ने कहा, जगत जननी माँ उमिया (पार्वती) मंदिर का यह विश्व-रिकॉर्ड फाउंडेशन भारत की सांस्कृतिक और इंजीनियरिंग धरोहर के लिए गौरव का क्षण है। मेगा प्रोजेक्ट्स में अदाणी सीमेंट की विशेषज्ञता ने उन्हें हमारा स्वाभाविक साझेदार बनाया। 504 फीट ऊँचा मंदिर 450 द्घह्ल & 400 द्घह्ल & 8 द्घह्ल फाउंडेशन पर आधारित होगा। यह मंदिर भविष्य में जसपुर स्थित 60 एकड़ के विशाल सामाजिक और सांस्कृतिक परिसर का आध्यात्मिक केंद्र होगा। इसमें 1,551 धर्म स्तंभ होंगे। यह उपलब्धि न केवल अदाणी सीमेंट की तकनीकी क्षमता को दर्शाती है, बल्कि सतत विकास और सांस्कृतिक धरोहर के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करती है। अदाणी सीमेंट ने वर्ल्ड वन टॉवर, चिनाब रेलवे ब्रिज और अब उमिया धाम जैसे प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स के साथ अपनी विरासत को और मजबूत किया है ।