600 मी. दौड़ में आदर्श व अंशिका दौड़े सबसे तेज
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर : राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर के खेल मैदान में नौर चौरास न्याय पंचायत स्तरीय दो दिवसीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। खेल महाकुंभ का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता केशवानंद बहुगुणा ने किया। उन्होंने सभी प्रतिभगागियों को शुभकामनाएं दी।
खेल महाकुंभ में आयोजित खेल प्रतियोगिता में बाल वर्ग की अंडर-14 की 600 मी. दौड़ में रेनबो पब्लिक स्कूल के आदर्श पेटवाल ने प्रथम, सैंजो स्कूल के लकी नौटियाल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में सैंजो स्कूल किलकिलेश्वर की अंशिका चौहान ने प्रथम व आंचल नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र सिंह रौथाण ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। संचालन देवेंद्र सिंह बिष्ट ने किया।