जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : राष्ट्रीय खेल दिवस पर राजकीय पब्लिक इंटर कॉलेज सुरखेत में आयोजित बोरी दौड़ प्रतियोगिता में आदर्श व अरिष्का ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस दौरान विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य पुष्कर सिंह नेगी ने विद्यार्थियों को खेल दिवस के महत्व के बारे में बताया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को फिट इंडिया की शपथ दिलवाई। कहा कि विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे बढ़ना चाहिए। विद्यालय में होने वाली प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों को जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान छठवीं कक्षा के बालक वर्ग की बोरी दौड़ प्रतियोगिता में सत्यम, आदर्श व अंश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में अरिष्का, प्राची व अनुष्का प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। सातवीं कक्षा के बालक वर्ग की बोरी दौड़ में आदर्श, शुभम व आदर्श नेगी, बालिका वर्ग में रिया, भावना व साक्षी प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। नौवीं और दसवीं कक्षा की कबड्डी प्रतियोगिता बालक वर्ग में दसवीं कक्षा विजयी रही। इस मौके पर विद्यालय के व्यायाम शिक्षक प्रमोद रावत, प्रमोद कुमार रमोला, सतीश शाह, प्रकाश कैंथोला, नीरज कुमार, कैलाश रावत, विश्वजीत सिंह, गौरव चौहान, अरविंद सिंह, सचिव रितेश, चांदनी आदि मौजूद रहे।