जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : मंगलवार को शफा होम नशा मुक्ति केंद्र कोटद्वार का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोगों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में बताया। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। इसके लिए सभी को एकजुट होकर आवाज बुलंद करनी होगी।
नशा मुक्ति केंद्र को 26 वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने लोगों को नशे से दूर रहने की सीख दी। कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। हमें इससे दूर रहकर बेहतर भविष्य पर ध्यान देना चाहिए। कहा कि आज नशे के कारण कई परिवार बर्बादी की कगार पर पहुंच गए हैं। नशा व्यक्ति को शारीरिक व मानसिक रूप से कमजोर करता है। कहा कि शफा होम में रह रहे युवाओं को नशे की लत से बाहर निकलकर जीवन को नई दिशा देने का साहस जुटाना चाहिए। साहस व संकल्प से ही नशे जैसी बुराई को दूर किया जा सकता है। इस मौके पर बाजार चौकी प्रभारी प्रमोद विद्या मेहता आदि मौजूद रहे।