पौड़ी जेल से चार कुख्यात हरिद्वार शिफ्ट, डिप्टी जेलर की अतिरिक्त तैनाती की
जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी : पौड़ी जिला कारगार से बुधवार को कुख्यात प्रकाश पांडे सहित चार को कड़ी सुरक्षा के साथ हरिद्वार कारागार शिफ्ट कर दिया गया। इन सभी हत्या और लूट के मुकदमे हैं। पौड़ी जिला कारागार में इससे पूर्व हरिद्वार जेल से कुख्यात सुनील राठी को मंगलवार को ही शिफ्ट किया गया था। राठी के पौड़ी कारागार शिफ्ट होते ही यहां सजा काट रहे कुख्यातों की शिफ्टिंग शुरू हो गई। वहीं पौड़ी जिला कारागार में सुरक्षा के मद्देनजर एक डिप्टी जेलर की अतिरिक्त तैनाती भी की गई है।
बुधवार को पौड़ी जिला कारागार में सजा काट रहे चार कुख्यातों को एक साथ हरिद्वार जेल के लिए कड़ी सुरक्षा में शिफ्ट किया गया। पौड़ी जिला कारागार से शिफ्ट होने वाले अंडर वल्र्ड डॉन प्रकाश पांडे उर्फ पीपी पर उत्तराखंड सहित गुजरात, दिल्ली आदि प्रदेशों में कई मुकदमे है। प्रकाश पांडे को जिला कारागार चमोली से बीते अप्रैल में पौड़ी जिला कारागार शिफ्ट किया गया था। इसके साथ ही आजीवन कारावास की सजा काट रहे रहीश उर्फ सत्ना को भी यहां से शिफ्ट किया गया है, वह यहां बीते सितंबर से सजा काट रहा था। रहीश पर भी हत्या का मुकदमा है। पौड़ी के जेलर डीपी सिंहा ने बताया कि जेल से विमल और मनप्रीत चहल को भी हरिद्वार जेल भेजा गया है। वहीं सुरक्षा के लिहाजा से पौड़ी जिला कारागार में एक डिप्टी जेलर की तैनाती के आदेश जारी किए गए है। जल्द ही डिप्टी जेलर यहां तैनात होंगे।