अपर निदेशक ने की बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन की जांच
हल्द्वानी। विद्यालयी शिक्षा महानिदेशालय उत्तराखंड की अपर निदेशक वंदना गर्ब्याल ने मंगलवार को हल्द्वानी के परीक्षा केन्द्रों पर पहुंच परीक्षा मूल्यांकन की जांच की। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों को विभिन्न दिशा निर्देश दिए। मंगलवार को अपर निदेशक वंदना गर्ब्याल ने जीआईसी फूलचौड़, जीआईसी कठघरिया, जीआईसी लामाचौड़ व हाईस्कूल प्रेमपुर लोसयानी के परीक्षा केन्द्र पहुंच बोर्ड परीक्षा मूल्यांकन को लेकर जांच की। उन्होंने पाया कि बोर्ड के नियमानुसार ही कार्य किया जा रहा था। इसके अलावा उन्होंने सभी शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। कहा कि कोरोना कर्फ्यू के कारण बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है, जिसके लिए शिक्षक को पूरी तैयारी करनी चाहिए। साथ ही हर बच्चे तक ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से वर्कशीट पहुंचाई जानी चाहिए। निरीक्षण में खंड शिक्षा अधिकारी हरेन्द्र मिश्र भी मौजूद रहे।