तहसील सभागार में आयोजित जन समर्पण दिवस
जयन्त प्रतिनिधि।
रूद्रप्रयाग : रूद्रप्रयाग तहसील सभागार में जिला अधिकारी सौरभ गहरवार के दिशा-निर्देशन में अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में जन समर्पण दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने जनता की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और संबंधित विभागों को उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए। जन समर्पण दिवस के दौरान पेंशन, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवास प्रमाण पत्र और गोशाला निर्माण से जुड़ी समस्याएं सामने आईं।
सौड़ मवाणा निवासी उषा देवी ने अपनी पुत्री के जाति व स्थायी निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने की मांग उठाई। रोठिया जवाड़ी निवासी मोहनी देवी, जो एक बुजुर्ग महिला हैं और जिनके पास आजीविका का कोई साधन नहीं है, उन्होंने पेंशन स्वीकृत किए जाने की मांग की। ग्राम लौली के हरीश सिंह ने आर्थिक रूप से कमजोर होने की बात कहते हुए गोशाला निर्माण के लिए सरकारी सहायता देने की अपील की, जिससे वे अपने परिवार का भरण-पोषण कर सकें। जन समर्पण दिवस में प्राप्त शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि जनता द्वारा उठाई गई समस्याओं का त्वरित समाधान करें, ताकि लोगों को अनावश्यक दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि जन समर्पण दिवस का उद्देश्य प्रशासन और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करना, उनकी समस्याओं का समाधान करना है। प्रशासन इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से आम जनता की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर मुख्य कृषि अधिकारी लोकेंद्र बिष्ट, जिला कार्यक्रम अधिकारी अखिलेश मिश्रा, तहसीलदार राम किशोर ध्यानी, जिला विकास अधिकारी अनिता पंवार, जिला उद्योग अधिकारी महेश प्रकाश सहित अन्य विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।