सर्दियों की छुट्टियों में भी चल रही गणित की अतिरिक्त क्लास
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: राजकीय इंटर कॉलेज जयदेवपुर सिगड्डी कोटaद्वार के सहायक अध्यापक राजीव शर्मा शीतकालीन अवकाश में भी गणित की एक्स्ट्रा क्लास चला रहे है। शिक्षक की ओर से प्रत्येक वर्ष शीतकालीन अवकास में यह कक्षाएं संचालित की जाती हैं।
शिक्षा विभाग के द्वारा शीतकालीन अवकाश एक से 14 जनवरी तक घोषित किया हैं। छुट्टियों से पहले अपने प्रधानाचार्य व अभिभावकों की अनुमति प्राप्त कर दो जनवरी से शिक्षक राजीव शर्मा कक्षाएं चला रहे हैं। शिक्षक राजीव ने बताया कि बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी बेहतर अंक प्राप्त कर सकें इसके लिए वह संभव प्रयास कर रहे हैं। प्रतिदिन सुबह 10 बजे से 2 घंटे की अतिरिक्त क्लास ली जाती है। शिक्षक राजीव शर्मा पैर से पोलियोग्रस्त होने के कारण दिव्यांग है। वर्ष 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री के द्वारा उन्हे उत्कृष्ट और दक्ष विकलांग शिक्षक का पुरस्कार भी मिल चुका है। शिक्षक राजीव शर्मा आईसीटी का भी प्रयोग करते हैं , विद्यालय में इनके पास आईसीटी के अंतर्गत वर्चुअल लैब का भी प्रभार हैं,जसके अंतर्गत नवाचार हेतु भी पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं । शिक्षा में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए वर्ष 2021 में उन्हें जागो उत्तराखंड जन प्रेरणा सम्मान भी प्राप्त हो चुका है। इसके अलावा राजीव शर्मा प्रतिवर्ष मार्च अप्रैल के आस पास सरकारी स्कूलों में घटती छात्र संख्या को बढ़ाने के लिए अपने स्कूल के साथ सरकारी स्कूलों का प्रचार प्रसार, बैनर ,पंपलेट के द्वारा और मीडिया के द्वारा भी जन जागरूकता अभियान चलाते हैं।