पयर्टक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात
अल्मोड़ा। थर्टी फर्स्ट और नव वर्ष के जश्न से पहले पुलिस ने अल्मोड़ा जिले के पर्यटन स्थलों पर चौकसी बढ़ा दी है। जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया है। वहीं जिले के प्रवेश द्वारों पर विशेष चौकसी बरतने के निर्देश जारी किये हैं। एसएसपी ने सभी से शांति व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने सीओ और जिले के सभी थाना, चौकी प्रभारियों को थर्टी फर्स्ट व नये साल में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए हैं। इसी के तहत पुलिस लगातार होटल, ढाबों, रिजर्ट आदि में चेकिंग के साथ अराजक तत्वों, हुड़दंगियों पर भी कार्रवाई भी कर रही है। इधर, एसएसपी ने पुलिस टीम को होटलों आवासीय भवनों के मालिकों के साथ समन्वय स्थापित करने और होटलों की निरंतर जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही थर्टी फर्स्ट और नये साल के जश्न में असामाजिक तत्वों पर नजर रखने और ऐसे लोगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।